मेने एक मीणा परिवार मे जन्म लिया है, इस बात का हर मीणा बंधु को फक्र होगा, हमारा समाज आज जिस मुकाम पर है वो वास्तव मे सराहनीय है, पर कुछ कारण आज भी ऐसे है जो हमारे इस समाज की उन्नति मे बाधाऐं ला रहे है, जिन पर ध्यान देना आति आवश्यक हो गया है, ये मुख्य कारण है,
 1. निरक्षरता,
 2. रूढी वादिता,
 3. एकता मे कमी,
 4. समाज के प्रति सहयोग की भावना की कमी,

1. निरक्षरता आज हमारी समाज की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है, आज भी 40% मीणा समाज के लोग ये सोचते है पढाई लिखाई से ज्यादा बेहतर खेती किसानी है जो की एक ग़लत सोच है, समाज ओर जमाने की डिमांड एजुकेशन है, इसलिए हमें साक्षरता को बढाना होगा,
 
 2. दूसरा एक कारण रूढी वादिता भी है, जिसमे आज भी कुछ परिवार ये सोचते है की घर से बाहर जाकर काम करने या लड़कियो को पड़ने से उनका मान कम हो जायगा, इसी सोच के चलते लड़कियो को पढने का मौका नही दिया जाता, ओर इस प्रथा के तहत लड़कियो को पड़ने लिखना ज़रूरी नही समझा जाता, पर हम इस समस्या का समाधान भी करना होगा, लड़के ओर लड़कियो मे फ़र्क करना छोड कर हम उनका भविष्य उज्जवल करना होगा ओर समाज के विकास मे सहयता करनी होगी,
 
 3. एक ओर कमी है हम मीणा समाज वासियो में वो है एकता की कमी. हर मीणा परिवार आर्थिक द्रष्टि से पूर्ण है, सक्षम है, पर जाने क्यूं हर व्यक्ति सिर्फ़ अपना विकास चाहता है, समाज के प्रति कोई सहयोग की भावना नही है, हम सिर्फ़ अपना विकास ना करके एक जुट हो कर समाज का विकास करना होगा,